Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आर्ट क्लब मिहिजाम की ओर से वार्षिक गणेश पूजा को लेकर हुई बैठक


www.bharattv,news: सुभाशीष चंद्र, मिहिजाम: आर्ट क्लब मिहिजाम की ओर से आयोजित गणेश पूजा का 32 वाँ गणेश पूजा का आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि मिहिजाम में बाबा विघ्नहर्ता की पूजा का आयोजन सन 1989 से प्रारंभ हुआ था। हर साल इस गणेश महोत्सव में काफी भब्य आयोजन किया जाता रहा। जिसमे मेले एवम विभिन्न आकर्षणिय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा। यह मिहिजाम सहित सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के लोगो के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन कोविड 19 के संक्रमण एवम केंद्र सरकार के द्वारा निर्देशित दिशा निर्देश को देखते हुए आर्ट क्लब मिहिजाम के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस बार भी गजानन महाराज की पूजा को कोविड दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा। इस पूजा में लोगो को सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा, साथ ही मास्क , सैनिटाइजर, हैंडवाश आदि की व्यवस्था आर्ट क्लब मिहिजाम की ओर से ही की जाएगी। मूर्ति को प्रशासन के दिशनिर्देश के अनुसार 4दिन के पूजा आरती के बाद निरंजन की ओर अग्रसर किया जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा कि थाली दे सकेंगे , साथ ही किसी भी प्रकार का अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं करने का आग्रह किया गया है। इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश राय, नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास, पूर्व पार्षद सुभाशीष चन्द्र, आलोक मिस्त्री, शंकर कपरी, संदीप शर्मा , कालिया, विद्या शर्मा, सुरेश पासवान, गणेश पासवान, धन्नू, गुड्डू दुबे, अक्कु, रंजीत दस उर्फ थांचू, अखिलेश सिंह, बम भोला तिवारी, प्रेम शाह, राजवीर पटेल, काजू शर्मा,बाबू सोनी, पप्पू यादव, जग्गू रोहित मिस्त्री, अलुआ आदि उपस्थित रहे।