इस बार वोट डालने का समय बढ़ाकर साढ़े 6 बजे तक कर दिया गया है

OM PRAKASH SHARMA: भारतटीवी डाॅट न्यूज। आज बंगाल की 30 सीटों पर मतदान जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार वोट डालने का समय बढ़ाकर साढ़े 6 बजे तककर दिया गया है। बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल की 294 सीटों में से 30 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इन पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 21 महिलाए हैं। बंगाल में आज के चुनाव में 10288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। केंद्रीय पुलिस की 92 कंपनी बांकुड़ा, 169 पूर्वी मेदिनीपुर, 139 पश्चिम मेदिनीपुर 186 पुरुलिया और 144 झाड़ग्राम में तैनाती के लिए भेज दी गई। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन 30 सीटों में से 21 सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली थी जबकि तृणमूल 9 सीटों पर ही आगे थी। पूर्वी मिदनापुर के पोताशपुर में हिंसा की खबर से लोग सकते में हैं। यहां एक सब इंस्पेक्टर भी घायल होने की खबर है।

मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है वहां तृणमूल संे भाजपा में आये शुभेंदु अधिकारी का काफी बोलबाला है। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की लगभग सात सौ कंपनियां तैनात की गई हैं। बंगाल में पहले फेज के दौरान सुरक्षा की कमान 70000 पुलिसकर्मियों के हाथों में है।
बंगाल में पहले फेज में 7380942 मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 3752938 पुरुष और 3627949 महिलाएं हैं। वोटर्स में 55 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। चुनाव में 40408 दिव्यांग भी मतदान करेंगे।

पश्चिम बंगाल पहले चरण में इन 30 सीटों पर चुनाव –
1.मेदिनीपुर
2.बिनुपर एसटी
3.बंदवान एसटी
4.बलरामपुर
5.बाघमुंडी
6.जोयपुर
7.पटाशपुर
8.कांथी उत्तर
9.भागाबानपुर
10.खेजुरी एससी
11.कांथी दक्षिण
12.रामनगर
13.खड़गपुर
14.गारबेटा
15.सलबोनी
16.पुरुलिया
17.मानबाजार एसटी
18.काशीपुर
19.इगरा
20.दंतन
21.नयाग्राम एसटी
22.गोपीबल्लभपुर
23.झाड़ग्राम
24.केशियारी एसटी
25.पारा एससी
26.रघुनाथपुर एससी
27.सालतोड़ा एससी
28.छाटना
29.रानीबांध एसटी
30.रायपुर एसटी


















