जफरुल्ला खान ने कहा बदल रही है प्रशासन की परंपरा। मिसगाइड हो रहा खास लोगो से प्रशासन
मिहिजाम। 28 और 29 मार्च को मनाए जाने वाले शाब्बेबारात और होली को लेकर मिहिजाम थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दोनो पर्वोको शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए सभी पक्षों से विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि होली पर जबरन रंग गुलाल न लगाएं, हुड़दंग न मचाये, डीजी और शोर वाले भोपू न बजाए। कोरोना और कोविड कि गाइडलाइंस को फॉलो कर ही होली पर्व मनाये जाएंगे। सब्बे बारात को लेकर मस्जिदों और ईदगाह के आस पास अन्य चौक चौराहों पर विशेष पाकिस बल तैनात किए जाएंगे। नशे बाजी पर प्रतिबंध रहेगी।
मस्जिद रोड निवासी जफरुल्ला खान ने शांति समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि परम्परा बदल गयी हैं। पहले लोगो से राय लेकर प्रशाशन फैसले लेता था लेकिन अब प्रशासन पहले फैसला सुना दी रहा है और लोगो की राय बाद में ली जा रही है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए। प्रशासन किसी खास व्यक्ति खास सदस्य के द्वारा मिसगाइड किया जा रहा है। औऱ उन्ही के द्वारा प्रशासन भ्रमित भी हो रहा है उसपर ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगो तक सही जानकारी समय पर पहुचे और सौहार्द बना रहे।
इस अवसर पर जामतारा सीओ, चित्तरंजन पुलिस इंस्पेक्टर अतिंद्रनात, जामतारा पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा, नप अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, मिहिजाम थाना प्रभारी रौशन कुमार, समाजसेवी स्यामलाल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।














