
OM SHARMA: आसनसोल, 16 मार्च, 2021 वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस के अंतर्गत कर्षण चल स्टॉक (टीआरएस) अनुरक्षण संस्थान, आसनसोल का 29 वां वार्षिक क्रीड़ा सम्मेलन को आज दिनांक 16.03.2021 को डिविजनल रेलवे (लोको) स्टेडियम, आसनसोल में आयोजित किया गया। श्री सुमित सरकार , मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने टीआरएस रिक्रियेशन क्लब, आसनसोल द्वारा आयोजित इस सम्मेलन को आज मशाल जलाकर एवं बैलून छोड़कर उद्घाटन किया। इलेक्ट्रिक लोको शेड एवं मेमू शेड के करीब 400 उत्साही कर्मचारियों , पर्यवेक्षकों, अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने 30 विभिन्न खेल-कूद प्रतिस्पर्धा में विजेता बनने के लिए भाग लिया। ।
श्री एम.के मीना,अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ टीआरएस, श्री ए के पालडिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री खुर्शीद अहमद, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी, श्री अभिजीत दास, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/परिचालन तथा अन्य अधिकारियों के साथ – साथ कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यगण इस क्रीड़ा सम्मेलन में उपस्थित थें।
आज के इस क्रीड़ा सम्मेलन के अंत में श्री सुमित सरकार मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार सौंपा गया।
ANNUAL SPORTS MEET OF TRS MAINTENANCE ORGANISATION
Asansol, 16 March, 2021: The 29th Annual Sports Meet of Traction Rolling Stock (TRS) Maintenance Organisation, Asansol under Senior Divisional Electrical Engineer/TRS was organised today on 16.03.2021 at Divisional Railway (Loco) Stadium, Asansol. Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager/Asansol, inaugurated this meet, organised by TRS Recreation Club, Asansol, by lighting a torch and releasing balloons this morning. Around 400 enthusiastic staff, supervisors, officers and their family members of Electric Loco Shed and MEMU Shed took part in 30 different sports events and vied for honours.
Shri M.K.Meena / Addl. Divisional Railway Manager/Asansol, Shri Avinash Kumar, Senior Divisional Electrical Engineer/TRS, Shri A.K.Paldeeya/Sr.DSTE, Shri Khurshid Ahmed/Sr.DEE/TRD, Shri Abhijit Das/Sr.DEE/OPN and other officers as well as staff and their family members were present in this annual sports meet.
Successful contestants were handed over prizes by Shri Sumit Sarkar DRM/Asansol at the end of this sports meet today.















