मिहिजाम। गुरूवार की शाम शिवरात्रि पूजा के दौरान लाठी डंडे से लैस होकर घेर कर जान मारने की नियत से हमला करने और 20 हजार रुपये छिनने को लेकर पीबि रोड निवासी नितेश तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने मालपाड़ा, बाउरीपाड़ा और पोखरतल्ला तिवासी 4 लोगो के खिलाफ मिहिजाम थाने में शिकायत की है। मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे पिंटू तिवारी के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।
शिकायत में पिंटू ने कहा है कि डोमदाहा समसान घाट के निकट शिव मंदिर में शिवमन्दिर में शिवरात्रि पूजा के दौरान बीसी, मनोज, बबलू और अन्य लोगों ने मिलकर अचानक मारपीट करने लगे। मामले को लेकर थाना प्रभारी रोशन कुमार में बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। मनोज की पत्नी ने भी मारपीट और छेड़खानी की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस दोनों ही शिकायतों की छानबीन कर रही है।














