मिहिजाम: शादी के 9 दिन बाद ही व्याहता की रहस्यमय मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्याहता के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिहिजाम थाना के पियालशोला पंचायत के केलाही की 20 वर्षिय युवती मरजीना अंसारी का निकाह 9 दिन पूर्व ही इसी पंचायत के ढेकीपाडा भट्टिमोड निवासी मिराज अंसारी से हुआ था।
शनिवार को अचानक व्याहता की मौत की खबर उसके मायके के लोगो को मिली।
मौत कैसे हुई इस पर रहस्य बना हुआ था। इस बीच पुलिस ने परिजनों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को मरजीना के भाई असलम अंसारी ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज करते हुए व्याहता के पति मिराज को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। REPORT PANKAJ














