मिहिजाम। शादी के 9 दिन बाद ही व्याहता की ससुराल में हुई मौत को लेकर व्याहता के परिजनों ने ससुराल पहुँच कर हंगामा किया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए व्याहता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जामतारा भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार केलाही की 20 वर्षीय मिरजाना अंसारी की शादी 9 दिन पहले ही मिहिजाम थाना के पियालशोला पंचायत के ढेकीपाडा भट्टिमोड निवासी मिराज अंसारी के साथ हुई थी।
शनिवार सुबह घर के लोगो ने मिरजाना को मृत पाया।
मृतका के परिजनों को यह जानकारी होने के बाद ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि समाचार प्रेषण तक कोई मामला दर्ज नही किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।





