Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बंगाल के 294 विधानसभा सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने जारी किए 291 उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस, वाम, और एनएसएफ गठबंधन ने 31 सीटों पर जारी किए प्रत्याशियों की सूची

BHARATTV.NEWS: कोलकाता। पास पश्चिम बंगाल में होने वाली आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अपने 291 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दिए। सूची बंगाल की मुख्यमंत्री सह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जारी किया जिसमें 50 महिलाओं, 42 मुस्लिम कैंडिडेट सहित 79 सीटों पर एसी एसटी उम्मीदवारों को उतारा गया है। 27 वर्तवान विधायकों की टिकट काटी गई है जिसमे कई विधायक भाजपा व अन्य पार्टीयों में शामिल हो गए हैं। ममता बनर्जी ने अपनी सिटिंग सीट भवानीपुर से शोभनदेव चटोपाध्याय को उतारा है वंही ममता बनर्जी ने कहा कि वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी।

टीएमसी ने फिल्मी अभिनेता अभिनेत्रियों को पर भरोसा करते हुए कईयों को चुनावी मैदान में उतारा है। जिनमे बंगला फ़िल्म अभिनेत्री सयतिका बनर्जी को बांकुड़ा सीट से , कौशनी मुखर्जी को कृष्मानगर उत्तर, अभिनेत्री सायोनी घोष को आसनसोल नार्थ, एक्टर चरनजीत चक्रवर्ती को बारासात, एक्ट्रेस लवली मैत्रा को सोनारपुर साउथ, एक्टर कंचन मल्लिक उत्तरपाड़ा, राइ चक्रवर्ती को बैरकपुर से चुनावी मैदान में उतारा है ।
दूसरी तरफ कांग्रेस, वाममोर्चा, एआईएसएफ गठबन्धन ने 31 सीटों के लिए सूची जारी किया। REPORT PANKAJ