BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। भले ही जिले में कोविड्ड का खतना टल गया हो औऱ वैक्सीन भी लोगो को लगने शुरू हो गए हो। लेकिन क्या सिर्फ कोविड से बचाव भर हो जाने से हम दूसरी बीमारियों से सुरक्षित हो गए हैं, क्या हमें दूसरे संक्रमित बीमारियों को फैलने से रोकने में ध्यान नही देना चाहिए।
लेकिन मिहिजाम नगर परिषद छेत्र में सफाई अभियान में लगे कर्मियों को देख कर ऐसा नही लगता।
बताया जा रहा है कि यहां के सफाई कर्मियों को बिना किसी भय के कूड़ा कचरा उठाते देखा जा सकता हैं। एहतियात के तौर पर भी न तो उनके हाथों में ग्लब्स हैं, न सेनिटाइजर है, न मास्क हैं, न पैरों में जुते है, और न ही तन पर सेफ्टी कपड़े।
इसी हाल में ऐसे सफाई कर्मी शहर से कूड़े के डंप यार्ड और वहाँ से अपने घरों तक भी रोजाना विचरण कर रहे हैं, और न सिर्फ अपना और अपने परिवार का बल्कि पूरे शहर के लोगों के लिए खतरा उतपन्न कर रहे हैं।
ऐसे कई सफाई कर्मियों का कहना है कि कोविड लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन औऱ नगर परिषद ने एक दो बार सफाई किट मुहैया कराया था, लेकिन अब लॉक डाउन हटने के बाद से इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है, मजबूरन हमें इसी हालात में काम करना पड़ रहा है, हम एक दिन भी काम न करे तो शहर की हालत औऱ भी बदतर हो जाएगी।
मामले को लेकर नप अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि सभी को सफाई किट उपलब्ध कराया गया है अगर वो इसका इस्तेमाल नही करते हैं तो यह हम सब के लिए खतरा है, जल्द ही हम सुनिश्चित करेंगे कि बिना सफाई किट के कोई भी सफाई का काम नही करे।














