
BHARATTV.NEWS, MIHIJAM: हाई वे 419 और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के किनारे बसे मिहिजाम नगर के कुछ निवासियों और दुकानदारों ने स्टेशन परिसर को कूड़ा दान बना दिया है।
इसी कूड़े में बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक आग लगने से हाई वे और स्टेशन परिसर में तीन घण्टे तक अफरा तफरी मची रही।
कूड़े की आग ने स्टेशन परिसर के सूखे झाड़ियों और पत्तों को भी अपनी आगोश में ले लिया। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन फ़ानन में चिरेका फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक नम्बर गेट के निकट बिगड़ गई। तत्काल गाड़ी की मरम्मत की गई। औऱ फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय ने बताया कि आग की लपटें झारखंड बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के निकट भी पहुची। जिसे बुझाने के लिए बिजली काटी जानी थी लेकिन विभाग से सम्पर्क किया गया लेकिन कोई जिम्मेदारी नही दिखाई गई। दूसरे माध्यम से जामतारा बिजली विभाग से सम्पर्क कर बिजली काटी गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सड़क पर वाहनों के जाम की स्थिति को देखते हुए लोकल पुलिस का भी सहयोग नही दिखा। आग लगने के कारणों का सटीक पता नही चल पाया है। समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।














