Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

9 महीने बाद केले के पौधे से कर सकते हैं कमाई

नारायणपुर : जिला के कृषि पदाधिकारी सबन गुरिया और जिला कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार ने केले का पौधा वितरित किया। मौके पर बरुण रवानी ने केला का पौधा पाकर ख़ुशी जाहिर की। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि केले के पौधे को सही मार्गदर्शन में लगाकर पटवन करना होगा और केला में निमित समय से पानी डालना होगा। पूरे केला 9 महीने में तैयार हो जाता है जिसके बाद किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। मोके पर राजीव कुमार, सपना कुमारी , जागो रवानी आदि मौजूद थे।