Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

8757096659 इस फ्राड नम्बर से रहें सावधान

बंग्ला भाषा में सुनिए कैसे साइबर अपराधी एटीएम का नम्बर मांग रहा है

जामताड़ा/आसनसोल। इतनी जागरूकता तथा पुलिसिया धरपकड़ के बावजूद भी साइबर अपराधी लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहा है। हर दिन नम्बर बदलकर लोगों को बैंक प्रबंधक का नाम लेकर एटीएम पर लिखे नम्बर मांग कर सीधे ग्राहकों के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं।

करोड़ों का सवाल कहां से मिलता है सीम

जामताड़ा। सबसे अहम बात यह है कि लोग साधारणतः अपने नम्बर से किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी या फिर किसी दूसरे को फ्राड काॅल करने की हिमाकत नहीं कर सकते हैं। लेकिन यहां तो बैखोफ फोन कर एटीएम पर लिखे 16 अंकों का लास्ट 4 डिजिट मांगता है और न देने पर गालीग्लौज करता है। सूत्रों का कहना है कि मोबाइल सीम का भी एक फर्जी गिरोह साइबर गिरोह में शामिल है जिसका खुलासा नहीं होता है अन्यथा इस प्रकार के फर्जी काॅल करना सम्भव नहीं होता है।