Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

7 किवंटल अवैध जिलेटिन एवं 16 वंडल विस्फोटक मिहिजाम में बरामद , हड़कम्प

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: बुधवार की रात रूपनारायणपुर पश्चिम बंगाल के तरफ से आ रही एक टाटा स्पेशियो गोल्ड वाहन संख्या डब्ल्यूबी 38U- 2880 को गुप्त सूचना के आधार पर मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेबा के पास पकड़ा गया जिसमें अवैध रूप से 7 क्विंटल जिलेटिन स्टिक एवं 16 बंडल डेटोनेटिंग एक्सप्लोसिव फ्यूज वायर परिवहन किया जा रहा था जिसे जप्त किया गया है।

इस संबंध में गुरुवार को मिहिजाम थाना परिसर में जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मिहिजाम थाना कांड संख्या 64/22 धारा 414/ 34 भारतीय दंड विधान एवं 4/5 भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत वाहन संख्या डब्ल्यूबी 38U- 2880 के चालक व मालिक तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इस अभियान में मिहिजाम थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक प्रभात कुमार , रिजर्व गार्ड के विपिन कुमार यादव, प्रदीप कुमार दास निरंजन हेंब्रम आदि मौजूद थे .