Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

64 बर्ष के बृद्ध गणेश हाजरा को ग्यारह महीना से पेंशन भुगतान नहीं

BHARATTV.NEWS,DUMKA: रानीश्वर प्रखंड के पाथरा पंचायत के रानीश्वर गांव के 64 बर्ष के बृद्ध गणेश हाजरा को ग्यारह महीना से पेंशन भुगतान नहीं हुई हैं ।गणेश अत्यंत निर्धन खेतिहर मजदूर हैं। बुढ़ापे के मार से कार्य करने में असमर्थ हैं । पत्नी सागरी हाजरा भी उम्र की मार झेल रही हैं । गणेश ने बताया हैं कि ओल्ड एज पेंशन ही उसके भरण पोषण का एक मात्र साधन हैं ।ग्यारह महीना से पेंशन भुगतान नहीं होने से परिवार का भरण पोषण में संकट उत्पन्न हो गया हैं । बताया हैं कि उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में आयोजित सरकार आपके द्बार कार्यक्रम में पेंशन भुगतान की गुहार लगाया थापर आज तक पेंशन भुगतान नहीं हुई हैं ।

रानीश्वर शिव मंदिर में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू हुआ। आज रानीश्वर शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई।इस योजना में 40-40 परिवार को मिलेगी पेयजल की सुविधा।लोगों की पेयजल के लिए नहीं होगी दिक्कत। आपको बता दें कि रानीश्वर शिव मंदिर क्षेत्र में हर रविवार को एक सप्ताहिक हाटिया लगती है ,और इस हाटिया में दुर दुर से लोग आते हैं खरीदारी करने ,इस गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए दर -दर भटकनी पड़ती है ,पर अब ऐसा नहीं करना होगा ।