BHARATTV.NEWS; CHITRA: पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने गुरुवार को दो सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। कहा कि इससे आवागमन की सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे।
विधायक सिंह ने राज्य संपोषित योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण संगठन की सड़क सोनातर से फुलडंगाल यादव टोला जाने वाली 1.85 किमी लंबी सड़क की आधारशिला रखी। जिसकी लागत 1.52 करोड़ बताई जाती है। वहीं दूसरी राज्य संपोषित योजना के तहत 7.5 किमी लंबी सड़क की आधारशिला बुधनाडीह व गांजा मोड़ में रखी। जिसकी लागत 4.53 करोड़ बताई गई। यह सड़क दुमदुमी अलकबारा पीडब्ल्यूडी पथ को चितरा दुलदुली पीडब्ल्यूडी पथ को गांजा मोड़ के समीप जोड़ेगी। उन्होंने पथ निर्माण योजनाओं की आधारशिला रखने के दौरान कहा कि दोनों ही सड़कें बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया है। पहली सड़क से गांव के लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से होगा। पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय यहां के गांव वासी आसानी से जा सकेंगे। वहीं दूसरी सड़क के बारे में बताया कि इससे करौं और सारठ प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे। इस पथ से पलमा,दुमदुमी, लगवां व आसनबनी पंचायत के लोग आवाजाही कर सकेंगे। सड़कों के निर्माण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। रोजगार के नए नए दरवाजे खुलेंगे। आगे कहा कि सात वर्ष के कार्यकाल में 10 हजार करोड़ की योजनाओं मैंने सारठ विधानसभा की सरजमी पर लाया। लेकिन इतना सही मुझे संतोष नहीं है। यह विकास का केवल टेलर है। फिल्म देखना बाकी है। आगे कहा कि 425 करोड़ की लागत से सारठ करमाटांड़ और करौं प्रखंड के 22 पंचायतों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ दिलाया जाएगा। सिकटिया बराज के पानी को उठाकर उन पंचायतों के तालाबों में संचय कराया जाएगा। जिसका उपयोग किसान सिंचाई के रूप में कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि अनेक लोगों ने इस अवसर पर झामुमो छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली। मौके पर गणेश मंडल, रामदेव महतो, अर्जुन राय, पहलू यादव, लक्ष्मण मंडल, मनोज यादव, निमाई चौधरी, कुटू अंसारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।






