
BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आगामी दिनांक 6 मार्च को जामताड़ा गांधी मैदान में घटवार, घटवाल आदिवासी महासभा जिला कमेटी की बैठक होगी। इसकी सूचना संगठन के जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में आदिवासी मूलवासी को तथा समाज के लोगों को जागरूक करने और आगामी दिनांक 11 मार्च को रांची विधानसभा घेराव हेतु जामताड़ा जिला संगठन की ओर से कैसे अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे ।इसी विषय को लेकर चर्चा होगी। ज्ञात रहे यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है।कि आगामी 11 मार्च को विधानसभा घेराव 1932 की खतियान आधारित नियोजन नीति, नौकरी रोजगार नीति तथा भाषा संस्कृति को लेकर जोरदार आंदोलन कैसे सफल हो। इसी विषय को लेकर बैठक आयोजित किया जाएगा। राय ने आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति सदस्यों को भी इस बैठक में भाग लेने के लिए आग्रह किया है।














