Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

50 प्रतिशत अनुदान राशि में किसानों को मिलेगा बीज

दक्षिण बहाल के किसानों को 50% के अनुदान पर बीज का वितरण

जामताड़ा । मौके पर उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने दक्षिण बहाल के किसानों को 50% के अनुदान पर बीज का वितरण किया।जामताड़ा प्रखंड के दक्षिण बहाल पंचायत कार्यालय भवन में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से राज्य योजना अंतर्गत ५० प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित पदाधिकारी सहित मौजूद प्रतिनिधियों, किसानों सहित अन्य ने भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को याद करते हुए 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उसके बाद किसानों को फसल के उपज को बढाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। ताकि किसान आधुनिक तकनीक को अपना कर फसल के उत्पादन को बढ़ा सके।

भारत चीन बॉर्डर पर शहीद जवानों को याद करते हुए 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

उपायुक्त जामताड़ा ने किसान भाई बहनों को सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि इस योजना के तहत उन्नत किस्म की बीज ५० प्रतिशत अनुदान राशि में सभी किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते है। साथ ही उपायुक्त जामताड़ा के द्वारा किसानों को धान एवं बीज वितरित किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया के द्वारा किसान भाई बहनों को कहा गया कि सिर्फ सरकार की योजनाओं पर निर्भर न रहे, बल्कि अपने स्तर से भी ससमय पर विभिन्न तरह के फसल लगाते रहे। जिसका लाभ समय-समय पर मिलता रहे। इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया , मुखिया,किसान मित्र एवं किसान भाई बहन उपस्थित थे।