BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन: विश्व की सर्वाधिक विद्युत रेल इंजन निर्माता चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) ने एक और गौरवशाली उपलब्धि अपने नाम करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 431 विद्युत् रेलइंजन का निर्माण कर अपना नाम “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ” (वर्ल्ड रिकॉर्ड) में दर्ज कराया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब चिरेका को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (वर्ल्ड रिकॉर्ड)द्वारा यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। इससे पूर्व चिरेका को वित्तीय वर्ष 2018 -19 में रिकॉर्ड 402 विद्युत रेल इंजन का निर्माण के लिए अपना नाम “लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड ” (वर्ल्ड रिकॉर्ड) में दर्ज कराया था । जो भारतीय रेल के मानचित्र पर स्वर्णिम सफलता का एक नया अध्याय है।
इस गौरवशाली सफलता के लिए श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने पूरे चिरेका परिवार को बधाई दी ।














