महिलाओं को सामाजिक एवं राजनितिक रूप से सक्रिय रहने की अपील

JAMTARA: पिछले दिन १३ अक्टूबर को को मिहिजाम के पाल बागान में झारखण्ड जन जागृति मंच का महिला मोर्चा का मीटिंग संपन्न हुआ। मीटिंग में मुख्य रूप से मंच के संरक्षक बैद्यनाथ सोरेन एवं महिला मंच कि संयोजक धरा मेहता उपस्थित रही।
मीटिंग में धरा मेहता ने बताया कि आज के दौर में महिलाओं को सामाजिक एवं राजनितिक रूप से सक्रिय रहना पड़ेगा। झारखण्ड जन जागृति मंच हर सुख दुःख में आप सब के साथ खड़ा रहेगा ।
झारखण्ड जन जागृति मंच के प्रमुख नेता राकेश लाल के नेतृत्व में संगठन मजबूती से आगे बढ़ रहा है, लोग राकेश लाल के सामाजिक कार्य एवं संगठनात्मक सक्रियता से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। वहीँ मंच के संरक्षक बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि आज के दौर में राजनितिक परिदृश्य में महिलाओं कि स्थिति काफी महत्वपूर्ण हो गई है, आज जरुरत है घर कि चारदीवारी से बाहर निकल कर सामाजिक दायित्व भी निभाना पड़ेगा।महिलाओं को अपना हक एवं अधिकार को जानते हुए आगे आना होगा। मंच के संयोजक राकेश लाल के नेतृत्व में हम सब को एक अच्छा और मजबूत संगठन खड़ा करना है।आज राकेश लाल के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर 40 महिलाओं ने झारखण्ड जन मंच कि सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम का संचालन – सैयद राजु ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच के कार्यकर्त्ता चंद्रशेखर साव, किशन लाल मिर्धा,दुलाल भण्डारी,अनीता देवी, शकुन्तला देवी,मेरी देवी ,शम्सा खातुन। सदस्यता ग्रहण करने वाले का नाम –
सबा परवीन,छोटी परवीन, अख्तरी बेगम, सुनीता कुमारी, हाजरा खातुन,वीणा देवी, आरती देवी ,किरण देवी,गुड़िया खातुन,नजमा खातुन, तारा खातुन, शाहिदा खातुन,रहिना खातुन, जाहिदा खातुन,सुल्ताना खातुन,गुलशन खातुन,आदि।















