Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

4 वर्शीय बच्चा, एएनएम, बैंक मैनेजर भी निकला कोरोना संक्रमित

जामताड़ा। जामताड़ा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी जिले में 21 सक्रिय कोरोना के मरीज हैं जबकि 31 की संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं ऐसे में जामताड़ा, करमाटांड़ तथा नारायणपुर में फिर से पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। मामले में कोविड अस्पताल प्रभारी दुर्गेश झा ने बताया कि एसबीआई शाखा के नए प्रबंधक अपना पदभार लेने जामतारा आए थे इसी क्रम में उनकी जांच की गई तो उनका पॉजिटिव केस निकला क्योंकि वह बाहर से आए हुए थे इसलिए जाचं किया गया और संबंधित जिले के जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी दे दी गई है। जबकि नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम एवं कर्माटांड़ प्रखंड में एक 4 वर्षीय बच्चा भी करना संक्रमित मिला है।