बूथ स्तर की बनाई जा रही है कमेटी
रानीगंज : रानीगंज बोरो के वार्ड संख्या 37 के महावीर कोलियरी गोपाल डांगा टीएमसी कार्यालय में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने बैठक की . उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से सीपीएम विधायक की जीत हुई थी उनके कार्यकाल में वे किसी भी क्षेत्र मैं समस्या देखने नहीं गए. रानीगंज विधानसभा के लोगों के लिए या दुर्भाग्य का विषय है .उनके कार्यकाल में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ इसलिए जनता को अब समझने की जरूरत है एवं आने वाला विधानसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार को ही विजय हासिल करवानी है ताकि रानीगंज विधानसभा का चौतरफा विकास का कार्य हो सके. उसने कहा कि रानीगंज के समस्त वार्डों में बूथ स्तर की कमेटी बनाई जा रही है एवं बूथ कमेटी के सदस्य अपने क्षेत्र के एक एक लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे एवं हमारे पार्टी के कार्यकर्ता जनता के साथ जुड़े रहेंगे । इस मौके पर स्थानीय नेता अनिल सिंह ,मोहम्मद तौफीक आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।















