@BTV9,औरंगाबाद : आज रविवार २४ सितम्बर को आत्मा, औरंगाबाद के द्वारा अंतर्राजीय प्रशिक्षण योजनान्तर्गत औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 30 प्रगतिशील सब्जी उत्पादक किसानों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी, उत्तर प्रदेष में उन्नत सब्जी उत्पादन विषयक तीन दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण कार्यक्रम हेतु भेजा गया। संबंधित संस्थान के द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्वति से सब्जी उत्पादन हेतु प्रषिक्षित किया जायेगा साथ ही साथ प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर नवाचार विधियों से अवगत कराया जायेगा। प्रषिक्षण के उपरांत किसानों के द्वारा अपने खेतों में उन्नत विधि से सब्जी की खेती कर अपने आय की वृद्धि की जायेगी। किसानों को श्री रामईष्वर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेषक, आत्मा, औरंगाबाद एवं श्री श्रीकान्त शर्मा, सहायक निदेशक, उद्यान, औरंगाबाद के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुरक्षित वाहन द्वारा प्रशिक्षण संस्थान के लिए रवाना किया गया।
30 प्रगतिशील सब्जी उत्पादक किसानों को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी भेजा गया












