Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

3 साल की बच्ची ने जीत ली करोना से जंग

टू्नट तथा आरटीपीसीआर दोनों में इसका नेगेटिव रिज्लट आया

ओम शर्मा, जामताड़ा। जामताड़ा जिले के उदलबनी स्थित कोविड अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक तीन साल की बच्ची ने कोरोना से जंगजीत कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य मरीजों के लिए प्रेरणास्रोत बन गयी। इसकी जानकारी देते हुए कोविड अस्पताल प्रभारी दुर्गेश झा ने आज सोमवार को बताया कि बच्ची को देखकरहमारे स्वासथ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ा है। ये हमारे लिए सीख है। खेलने खाने के उम्र में वह बच्ची चार वाइ चार के कमरे में कैद होकर सभी दिषा निर्देषों का पालन किया। जो स्वासथ्य कर्मी 14 दिनों तक यहां लगातार ड्यूटी कर रहे हैं उन्होने इस बच्ची से बहुत कुछ सिखा है। बताया कि वह अब घर जाकर आम जीवन जी सकेगी। टू्रनट तथा आरटीपीसीआर दोनों में इसका नेगेटिव रिज्लट आया। फिलहाल इम्युनिटी के लिए बच्ची को सात दिनों तक घर में रहने के लिए सलाह दी गई है।

अब तक जिले में कुल मामले 57 जिसमें सक्रिय 21

बताया कि पूरे जिले में कुल मामले 57 हो गये जिसमें सक्रिय मामले 21 हैं। सोमवार को जामताड़ा जिले में दो नये मामले सामने आये। पानीडी में जो मामला सामने आया वह कोलकाता से आया था। मिहिजाम में कोरोना की जो बात कही जा रही है वह चितरंजन का मामला है। तीन लोग चिरेका अस्पताल में भर्ति हैं वहां संक्रमित हुए हैं।