Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

3 राज्यों के सिख समाज के लोगों को अभूतपूर्व सेवा कार्य के लिए 2022 अवार्ड से नवाजा गया

BHARATTV.NEWS:रानीगंज / सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वधान में पश्चिम बंगाल ,बिहार एवं झारखंड राज्य में सिख समाज का जो व्यक्ति या पदाधिकारी सेवा का अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं उन्हें विभिन्न एवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को भी जिन्होंने शिक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है उन्हें भी तथा महिलाओं को अभूतपूर्व सामाजिक सेवा कार्यों के लिए कई तरह के अवार्ड प्रदान किया गये।

संस्था के संस्थापक सरदार सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि 5 महिलाओं को बेबी नानकी दा अवार्ड, 4 युवा वर्ग को सिख कौम दा हीरा का अवार्ड, चार बुजुर्ग लोगों को लाइफ अचीवमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड, दो पदाधिकारियों को सिंह इज़ किंग का अवार्ड, दो पदाधिकारियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का अवार्ड एवं करीब 110 की संख्या में विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर सफलता के लिए सम्मानित किया गया एवं अवार्ड दिया गया। सिंह इज किंग का अवार्ड पदम श्री अवार्ड प्राप्त दिल्ली के डॉक्टर जितेंद्र सिंह शंटी एवं आसनसोल के सरदार कुलदीप सिंह सलूजा को प्रदान दिया गया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने का अवार्ड बोकारो के गुरु गोविंद सिंह शैक्षिक संस्थान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार सुरेंद्र पाल सिंह को प्रदान किया गया। सिख कौम दा हीरा का अवार्ड धनबाद की गुरप्रीत कौर एवं गुरलीन कौर को , कुमारदुबी के गुरप्रीत सिंह, जमुरिया के वर्षा कौर , रानीगंज के छात्र अर्शकिरत सिंह, को नवाजा गया, बेबी नानकी अवार्ड रानीगंज की सरदारनी हरशरण कौर ओबराय, कुमारदुबी की सरदारनी मनिंदर कौर रोकराय, दुर्गापुर की सरदारनी गुरमीत कौर, आसनसोल गोविंद नगर की सरदारनी गीता कौर, बरनपुर की बलविंदर कौर , अंडाल मोड़ की सरदारनी कुलदीप कौर को प्रदान किया गया। इसके अलावा टाटानगर जमशेदपुर के सरदार जसवंत सिंह , आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल सुशील कुमार सिन्हा, रानीगंज के समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया, स्टेट बैंक के रीजनल प्रबंधक काजल भौमिक एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड अंडाल मोड़ गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा मुख्तार सिंह को विशेष रूप से समाज में अभूतपूर्व भूमिका निभाने के लिए अवार्ड दिया गया। आसनसोल की मुस्कान सलूजा को ऑर्गेनिक ब्यूटी के लिए प्राइड ऑफ आसनसोल के अवार्ड से नवाजा गया।