Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

254 विद्यार्थियों के बीच 3,04,179 रुपए खाद्य सुरक्षा भत्ता किया वितरित

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बागदहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगदाहा में शनिवार को 254 विद्यार्थियों के बीच 3,04,189 खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण किया गया।
मुखिया गोलक बिहारी महतो, पंचायत सचिव जयदेव प्रसाद सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भुवन प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापिका प्राप्ति दास समेत कई प्रमुख लोगों की उपस्थिति में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के बीच मिड डे मील के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता की राशि वितरित की गई। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 1118 रुपए व छह से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 1648 रुपए प्राप्त हुए। मौके पर जगतबंधु मंडल, समाजसेवी गणपत यादव, सहायक शिक्षक मणिलाल मंडल, पंकज कुमार मंडल, पद्मावती कुमारी, संयोजिका अमिता हेंब्रम, सदस्य मधुमिता मंडल, रूंपा मंडल व अन्य मौजूद थे।