जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एवं जिले के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पुनरीक्षण से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा दिनांक 01.07.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 01.07.2024 को या इससके पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि 01जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए जामताड़ा जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई तक बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इस दौरान एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाताओं का सूची में नाम शामिल करने, मृत अथवा स्थाई रूप से विस्थापित हो चुके मतदाताओं का सूची से नाम हटाने तथा पुराने मतदाता फोटो पहचान पत्र को अपडेट करने व फोटो में सुधार करने के संबंध में कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में 25 जून से 24 जुलाई तक मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्री-रिवीजन एक्टिविटीज की जा रही है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। आगे कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा, जिसके बाद 9 अगस्त तक मतदाता इसमें सुधार के लिए दावा और आपत्ति समर्पित कर सकेंगे। 19 अगस्त को प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता का नाम ना छूटे इसे लेकर 27 व 28 जुलाई तथा 03 और 04 अगस्त को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा।
इसके अलावा 29 जुलाई को दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले जनसमूह को मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी। 30 जुलाई को जिलांतर्गत सभी रैन बसेरों व आश्रय गृह में रहने वाले योग्य लोगों के निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा। 31 जुलाई को पात्र दिव्यांग जनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा एक अगस्त को 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी देते हुए सहयोग करने का अपील किया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, प्रोजेक्ट निदेशक ITDA जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।















