BHARATTV.NEWS, JAMTARA: प्रखण्ड सभागार फ़तेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रत्याशी मुखिया एवं वार्ड सदस्य का दैनिक व्यय लेखा पंजी का समीक्षा सहायक व्यय प्रक्षेक द्वारा किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी द्वारा सभी प्रत्याशी को अपना अपना व्यय का विवरणी जमा करने के लिए कहा गया।
सभी प्रत्याशी वार्ड सदस्य एवं मुखिया का दैनिक व्यय पंजी का समीक्षा जिला से प्रतिनियुक्त सहायक व्यय निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिन्हा,मुकेश कुमार देव, राकेश कुमार सिंह, साकेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डीआरडीए नाजिर नीरज कुमार चौधरी,प्रदीप कुमार,मधुकर , बीपीआरओ, प्रधान सहायक आदि उपस्थित थे।














