कुर्मीपाड़ा से जेनरेटर हांसीपहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया
BHARATTV.NEWS,मिहिजाम। मिहिजाम नगर क्षेत्र के 20 नम्बर वार्ड में बनाये गये 50 बेड वाला अस्पताल में कामकाज षुरू हो गया है। षनिवार को कुर्मीपाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से भारीभरकम जेनरेटर को काफी जद्दोजहद के बाद हांसीपहाड़ी स्थित आयुश्मान भारत अस्पताल में पहुंचाया गया। जेनरेटर को वाहन से उतारकर बैठाने में भी घंटेभर का समय लगा। मौके पर बीपीएम रणधीर षर्मा ने बताया कि 26 दिसम्बर से ही अस्पताल को चालू कर दिया गया है। फंड की कमी की वजह से काम धीरे धीरे चल रहा है। वार्ड पार्शद प्रतिनिधि पोलू यादव ने बताया कि अस्पताल तक पहुंचने के लिए फ्रंट गेट तक सड़क को पक्का कर बिजली की व्यवस्था की जाएगी ताकि रास्ते में दिक्कत न हो।
















