Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

19 जून को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का भव्य स्वागत,

मोटरसाइकिल रैली से नारायणपुर से जामताड़ा लाया जाएगा

BHARATTV.NEWS,जामताड़ा : जिला आजसू आवासीय कार्यालय में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में की गई। जिसमें 19 जून को पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के आगमन को लेकर विस्तार पूर्वक तैयारी बैठक पर चर्चा की गई। इस बैठक में सुदेश महतो के आगमन पर भव्य स्वागत और पंचायत स्तर के अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की भागीदारी को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि आजसू सुप्रीमो पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसमें जोश भरने का काम करेंगे। आजसू का संगठन पंचायत स्तर पर कैसे मजबूत हो और आम लोगों की पार्टी आजसू कैसे बने। इस पर हमें गंभीरता से काम करनी पड़ेगी। आज हमने आप लोगों के सहयोग से पार्टी के 53 पंचायतों में 5 सदस्य कमेटी और दोनों नगरीय क्षेत्रों में वार्ड अध्यक्षों का जो टीम बनाकर विस्तार किया है, कम समय में आप लोगों के सहयोग से इतना बड़ा काम खड़ा हो पाया है। आज जो वर्तमान में सरकार चल रही है उससे आमजन काफी परेशान और असहज महसूस कर रही है। भ्रष्टाचार दुराचार इतनी तेजी से बढ़ी है कि इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। विकास के सारे कार्य स्थानीय विधायक और सरकार के कारण ठप पड़े हैं, हर मोर्चे पर सरकार के पदाधिकारी बिना पैसा के कार्य नहीं कर रहे। ऐसी परिस्थितियों में जन आंदोलन के लिए हमें अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को जोड़ना होगा और आजसू पार्टी को सर्वहारा पार्टी बनानी पड़ेगी। जो सबके साथ और सब को लेकर चलने वाली पार्टी बन सके। 19 जून को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा तथा मोटरसाइकिल रैली से नारायणपुर से उनका स्वागत करते हुए जामताड़ा लाया जाएगा। आप सभी कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेवारी दी गई है। उसको पूरी तरीका से ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें। मौके पर नवीन वतस, साजिद अंसारी ,मनमोद मंडल ,सफीक अंसारी अशोक सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।