BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त द्वितीय चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी के विधिमान्य जाँच अध्ययन, मतदान में उपयोग मतपेटिकाओं, विधिक तथा गैर विधिक प्रतिवेदन / प्रपत्रों सामग्रियों की प्राप्ति हेतु बजगृह -सह- मतगणना स्थल नर्सिंग कॉलेज, दुलाडीह जामताड़ा परिसर Receiving Counter में प्रखंडवार पदाधिकारियों / कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई.

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड, रांची के अधिसूचना एवं प्रेस नोट दिनांक- 09.04.2022 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमें अंकित है कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जामताड़ा दिनांक- 19.05.2022 को द्वितीय चरण में प्रखंड नारायणपुर, करमाटांड विद्यासागर एवं फतेहपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों में मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान समाप्ति के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी के विधिमान्य जाँच अध्ययन, मतदान में उपयोग मतपेटिकाओं, विधिक तथा गैर विधिक प्रतिवेदन/प्रपत्रों सामग्रियों की प्राप्ति हेतु बजगृह -सह- मतगणना स्थल नर्सिंग कॉलेज, दुलाडीह जामताड़ा परिसर Receiving Counter में प्रखंडवार पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमें प्रखंड नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर में द्वितीय चरण में दिनांक 19.05.2022 को मतदान के उपरांत नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह जामताड़ा में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में प्राप्त मतपेटिका एवं अन्य सामग्री तथा प्रतिवेदनों को अपने देख रेख में सुरक्षित संबंधित वज्रगृह में सुरक्षित रखवाने हेतु प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिसमे संबंधित प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्ति करते हुए उनका दायित्व को निर्धारित किया गया है।
वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तथा घोषणा पत्र का विधिमान्य जांच करने, मतपेटिका के साथ प्रपत्र 17 (क) मतपत्र लेखा भाग – एक एवं प्रपत्र 18 पेपरसील लेखा भाग एक एवं भाग दो का जांच करने तथा एक एक प्रति अलग अलग फोल्डर फाइल में संधारित कराने एवं प्रेक्षक के संविक्षा हेतु प्रतिवेदन तैयार करना एवं संपूर्ण वस्तुस्थिति से निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी संबंधित प्रखंडों के लिए वज्रगृह में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है।
वहीं मतपेटिका प्राप्ति काउंटर अलग अलग काउंटर की व्यवस्था के साथ प्रति काउंटर हेतु संबंधित पर्यवेक्षक के साथ सहायकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उनके दायित्वों यथा पीठासीन पदाधिकारी से सभी सामग्रियों का प्राप्ति रसीद प्राप्त कर रिसीविंग करना, सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन प्राप्त कारण, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी प्राप्त करने सहित अन्य कार्य आवंटित किए गए हैं। नारायणपुर प्रखंड हेतु 07 काउंटर, करमाटांड़ प्रखंड हेतु 05 काउंटर तथा फतेहपुर प्रखंड हेतु 04 काउंटर बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा
प्रतिनियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी / कर्मी को आदेश दिया गया है कि एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए ससयम कार्यों का निष्पादन करेंगे एवं बजगृह विधिवत् सील होने के उपरांत ही उक्त परिसर को छोड़ेंगे।
इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी – सह- नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग को निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी / पर्यवेक्षक तथा अन्य कर्मी को सामग्री अधिप्राप्ति के पूर्व प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
श्री अभिषेक श्रीवास्तव परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए०, जामताड़ा सभी बजगृहों का सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
सुश्री आकांक्षा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग -सह- कम्प्यूटर कोषांग सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय पहचान पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा वजगृह मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करायेंगे साथ ही अनुपस्थित कर्मियों के स्थान सुरक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
निर्वाची पदाधिकारी नारायणपुर / करमाटॉड़ (विद्यासागर) / फतेहपुर (वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य एवं जिला परिषद के सदस्य) को यदि अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता हो तो अपने स्तर से अन्य अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए ससमय सभी कार्यों को अपने देखरेख में कराना सुनिश्चित करेंगे।
बजगृह -सह- मतगणना स्थल परिसर में विधि व्यवस्था के प्रभार में श्री मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, जामताड़ा प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा बजगृह -सह- मतगणना स्थल के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।
उपर्युक्त मतपेटिका एवं अन्य सामग्री की अधिप्राप्ति हेतु प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण दिनांक- 19.05.2022 के अपराह्न 2.00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त स्थल नर्सिंग कॉलेज, दुलाडीह, जामताड़ा में उपस्थित होकर अपने दायित्वों / कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी सामग्री तथा मतपत्र कोषांग, कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के साथ उक्त तिथि को अधिप्राप्ति केन्द्र पर एक काउण्टर बनायेंगे एवं मतदान दल से अन्यान्य सामग्री प्राप्त कर सुरक्षित रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार मतदान दल द्वारा याचित प्रपत्र भी उन्हें मुहैया करायेंगे।














