BHARATTV.NEWS; CHITRA : 19 को पालोजोरी व 21 को सारठ प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर रविवार को स्थानीय स्टेडियम में भाकपा समर्थकों की बैठक हुई। इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में चर्चा हुई कि मौजूदा समय में मानसून की स्थिति बेहद खराब है। इससे निपटने के लिए सरकार को राहत कार्य चलाने की जरूरत है। देश में महंगाई चरम पर है। औसत आय वाले लोगों का रहन सहन काफी प्रभावित हुआ है। निर्माण कार्य से जुड़े कुशल और अकुशल मजदूरों का कामकाज पर सरकार की गलत नीति के कारण ग्रहण लग गया है। रोजगार के वैकल्पिक साधन उपलब्ध किए बिना उनके परिवार का जीवन यापन करना कठिन हो गया है। बालू गिट्टी के दुर्लभता के कारण प्रधानमंत्री आवास अंबेडकर आवास समेत आम लोगों को घर घर बनाने में कठिनाई हो रही है। अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करें। सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक उपक्रम के प्रतिष्ठानों में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी आसमान छू रही है। अवैध कोयला खनन रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। विस्थापन नीति और विस्थापन आयोग दोनों का ही नए सिरे से गठन की जरूरत है। सभी समस्याओं पर चर्चा कर मांग पत्र में शामिल करने पर जोर दिया गया। चर्चा में भाकपा राज्य परिषद सदस्य पशुपति कोल, होपना मरांडी, हरिसन हेंब्रम, अनिल कोल, गणेश कोल, कृष्णा मरांडी, प्रदीप टुडू व अन्य मौजूद थे।






