BHARATTV.NEWS, JAMTARA: प्रखण्ड सभागार फ़तेहपुर में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी द्वारा सेक्टर दंडाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया गया। फ़तेहपुर प्रखण्ड में कुल 181 बूथ है , 181 बूथों में सफल मतदान हेतु कुल 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रतिनियुक्त जिला द्वारा किया गया है, सभी सेक्टर मैजिस्ट्रेट से उनके बूथों के वारे में जानकारी प्राप्त किया गया। निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) श्री पंकज कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मजिस्ट्रेट निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ही आपलोग मतदान कर्मिं को बूथों तक ले जाएंगे एवां मतदान के वाद वर्जग्रह तक ले जाएंगे।।
इस अवसर पर बीपीआरओ हरिपद रुई दास, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।














