आज सोमवार ११ जुलाई को योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाएगा

BHARATTV.NEWS: ओम शर्मा : जामताड़ा । इतने समय में वे विभिन्न योजनाओं का शिलानायस करेंगे। सबसे पहले दोपहर २: १५ में रांची से जामताड़ा प्रखंड के दुलाडी में हैलीपेड में हेलीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा जामताड़ा गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल में पधारेंगे। जहाँ सिद्धू कानू की प्रतिमा पर मलयर्पण करेंगे। इसके बाद पारम्परिक नृत्य से स्वागत किया जायेगा। इसके बाद मंच पर माननीय अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। फिर २: ३८ मिनट में मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। फिर उपयुक्त द्वारा स्वागत भाषण दिया जायेगा।2: 45 मिनट में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम द्वारा अभिभाषण किया जाएगा। 2:50 में विधायक एवं माननीय मंत्रीगण द्वारा अभिभाषण होगा। २: 55 में मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। 3:20 में परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। 3:25 मिनट पर योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाएगा। 3:30 में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण मुख्यमंत्री करेंगे। 3:35 में धन्यवाद ज्ञापन होगा। 3:45 पर मुख्यमंत्री गांधी मैदान से प्रस्थान करेंगे। 4:00 बजे जामताड़ा परिसदन में मुख्यमंत्री का आगमन होगा जहां भोजन/अल्पाहार की व्यवस्था होगी। 4:35 में सड़क मार्ग के द्वारा जामताड़ा परिसदन से प्रस्थान कर जाएंगे और 5:00 बजे दुलाडीस्थित हेलीपैड पहुंच जाएंगे।













