Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

16 जून से 23 जून तक पंचायत वार शपथ ग्रहण के लिए तिथि निर्धारित, जोड़-तोड़ की गणित तेज

पंचायत सचिवालयों में होगा नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण, वार्ड सदस्य ही चुनेंगे उप मुखिया

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत सचिवालय प्रखंड कार्यालय एवं समाहरणालय में समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को उनके पंचायत के पंचायत सचिवालय में ही ग्रामीणों की उपस्थिति में शपथ दिलाई जाएगी। पहले सभी नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद उप मुखिया के लिए चुनाव कराया जाएगा। नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों में से ही किसी एक को उप मुखिया चुना जाएगा। वार्ड सदस्य उप मुखिया के लिए वोट करेंगे। इसी तरह नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को प्रखंड कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। पहले पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव करेंगे। पंचायत समिति सदस्यों में से ही किसी एक का चुनाव प्रमुख व उपप्रमुख के लिए किया जाएगा। इसमें पंचायत समिति सदस्य वोट करेंगे। जबकि नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह समाहरणालय में आयोजित किया गया है। समाहरणालय के सभागार में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में पहले नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद जिला परिषद सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में नवनिर्वाचित जिप सदस्य वोट करेंगे। पंचायत स्तर पर आयोजित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। जबकि पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में संपन्न होगा। मुखिया व वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 16 से 23 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें सहरपुरा से चलना पंचायत तक प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वही सुखजोड़ा से सिउलीबाड़ी पंचायत तक अंचलाधिकारी मनोज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।