Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

16वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर प्रख्यात साख्यिकीविद प्रो. पी.सी. महालनोबिस को उपायुक्त ने श्रद्धासुमन अर्पित किया

सरकारी योजनाओं में सांख्यिकी का बहुत बड़ा योगदान है, यह हमें वास्तविकता से अवगत एवं भविष्य की योजनाएं बनाने में मदद करता है – उपायुक्त

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 29 जून 2022 को 16वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी ने प्रख्यात साख्यिकीविद प्रो. पी सी महालनोबिस के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सभी को सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में सांख्यिकी का बहुत बड़ा योगदान हैं। यह हमें वास्तविकता से अवगत एवं भविष्य की योजनाएं बनाने में मदद करता हैं। इनसे ही लक्ष्य का निर्धारण हो पाता हैं। प्रतिवर्ष 29 जून को देश के प्रख्यात सांख्यिकीविद् प्रोफेसर पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। पी.सी. महालनोबिस ने देश में सांख्यिकी शिक्षा की सर्वोच्च संस्था भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी।

उपायुक्त ने कहा कि योजना व विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना ही सांख्यिकी का प्रमुख उद्देश्य है।

वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी ने कहा कि सांख्यिकी दिवस हर साल समकालीन राष्ट्रीय महत्व के विषय के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष सांख्यिकी दिवस, 2022 का विषय ‘सतत विकास के लिए डेटा’ है। सामाजिक, आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में आंकड़ों की काफी अहमियत होती है। इसके बगैर कोई भी बड़ा सर्वेक्षण, शोध और मूल्यांकन पूरा नहीं किया जा सकता। इसलिए सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को सांख्यिकी के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला सांख्यिकी कार्यालय के श्री गंगाराम मरांडी,मिथलेश कुमार,अशोक मुर्मू, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।