Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सहारा इंडिया द्वारा गरीबों का भुगतान नहीं किया जा रहा है विरोध- प्रदर्शन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा

आम नागरिक पेट काटकर बेटी के शादी के लिए तो किसी ने बच्चों की पढ़ाई और बिजनेस व्यापार के लिए पैसा सहारा इंडिया में, यह सोचकर जमा किया था कि समय पर भुगतान होगा और उनका सपना साकार होगा, लेकिन सहारा इंडिया ने इन गरीबों के पेट में लात मारकर इसे बेसहारा करने का काम किया

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जामताड़ा जामताड़ा:धनेश्वर सिंह: आज आजसू पार्टी जामताड़ा जिला इकाई की कोर कमेटी की बैठक शीतल कुटीर सरखेलडीह में आयोजित की गई। जिस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने किया और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष निमाई सेन ने किया । मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड के अध्यक्ष और महामंत्री ने सहारा इंडिया द्वारा जो गरीबों का भुगतान नहीं किया जा रहा है उसके विरोध में प्रदर्शन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया।
मौके पर उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार और आम नागरिक ने अपने पेट काटकर किसी ने बेटी के शादी के लिए तो किसी ने बच्चों की पढ़ाई और बिजनेस व्यापार के लिए मासिक,तरे मासिक और प्रत्येक दिन के हिसाब से पैसा सहारा इंडिया में, यह सोचकर जमा किया था, कि समय पर भुगतान होगा और उनका सपना साकार होगा, लेकिन सहारा इंडिया ने इन गरीबों के पेट में लात मारकर इसे बेसहारा करने का जो काम किया, ऐसे गरीब लोग सड़क पर बहुत ही कठिनाइयों की जिंदगी के जीवन यापन कर रहे हैं ।अगर अभी भी समय पर इनका भुगतान नहीं किया गया तो ऐसी सैकड़ों परिवार दर दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सहारा इंडिया के जो बड़ी संख्या में जो एजेंट थे वह भी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं, और अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। आने वाले 3 जून को निवेशकों के भुगतान को लेकर जामताड़ा के सहारा इंडिया ऑफिस कि सामने विरोध प्रदर्शन करने का काम आजसू करेगी। आजसू पार्टी सदैव आम जनमानस और गरीबों के समस्याओं के लिए निरंतर खड़ी रही है, और आगे भी रहेगी।
मौके पर वासुदेव गोस्वामी जितेंद्र मंडल अशोक सिंह राजकुमार पंडित महावीर सराओगी सुभाष यादव नंदन साह यदि कार्यकर्ता उपस्थित थे