Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सोनबाद (पूर्वी भाग) में पंचायत समिति सदस्य पद हेतु कल 29 को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा पुनर्मतदान

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने पुनर्मतदान को लेकर दी जानकारी आज दिनांक 28.05.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड से प्राप्त निर्देश के आलोक में जामताड़ा जिलांतर्गत जामताड़ा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 94 उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन, सोनबाद (पूर्वी) में पंचायत समिति सदस्य के पद हेतु पुनर्मतदान संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा के पश्चात निदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग का अभिमत है कि उक्त मतदान केंद्र के संबंध में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हुई है। जिसके लिए झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 73 के अधीन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जामताड़ा प्रखंड के 94 उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन सोनबाद (पूर्वी भाग) में पंचायत समिति सदस्य पद हेतु कल दिनांक 29.05.2022 को प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक पुनर्मतदान होंगे। इस हेतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को तत्काल इस आशय की सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा हेतु जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु आरक्षित कोटि में अनुसूचित जनजाति, महिला हेतु आरक्षित, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारीजिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्री जावेद अनवर इदरीसी द्वारा बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड, रांची के द्वारा झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 (यथा संशोधित) की धारा 55 (क) एवं (ख) तथा झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 (यथा संशोधित) के नियम 17 में सन्निहित प्रावधान के अधीन झारखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के संदर्भ में सभी 24 जिलों में जिला परिषद अध्यक्षीय पदों का आरक्षण एवं आवंटन के उपरांत विभागीय अधिसूचना के दृष्टिगत विहित प्रपत्र 3 में प्रकाशित किया गया है। जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्र संख्या XIII जामताड़ा हेतु जिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु आरक्षित कोटि में अनुसूचित जनजाति, महिला हेतु आरक्षित किया गया है।