BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन: चिरेका सीआरएमसी द्वारा रविवार को चिरेका रेल नगरी के आर सेवेन मार्केट स्थित कार्यालय में सीसीएस को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीआरएमसी महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चित्तरंजन को आॅपरेटिव सोसाइटी में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। जिसके खिलाफ हमलोग आंदोलन करने की तैयारी में जुट गये हैं।

उन्होने बताया कि चित्तरंजन को आॅपरेटिव के्रडिट सोसाइटी द्वारा संचालित होलिडे होम तथा एम्बुलेन्स परिसेवा घाटे में चल रही है तो इसे क्यों नहीं बंद किया जा रहा है। इसके बदले में शिक्षा लोन, मेडिकल लोन की हमने मांग की है बावजूद इसे चालू नहीं किया गया। सीसीएस में आॅटोमेटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन बैठाने की मांग की गई है ताकि शेयर होल्डरों को तुरंत पता चल सके कि उनके एकाउंट में कितने पैसे हैं। बताया कि जो घड़ी दी गई है उसमें भी वह घड़ी नकली जान पड़ती है। इस घड़ी का जितना मूल्य बताया जा रहा है वह उतने का नहीं है। बहुत ही कम दाम की घड़ी खरीदी गई है। जिसका क्रय मूल्य ज्यादा बताया जा रहा है। जिसकी जांच कराने की मांग हमने रखी है। हाल ही में 20 जनवरी को चिरेका सीसीएस कार्यालय के बाहर ही सीसीएस द्वारा उपहार के रूप में दिये गये दीवार घड़ी को दर्जनों सीसीएस के शेयर होल्डरों ने तोड़फोड़ की थी।
तोड़फोड़ कर प्रदर्शन करने वाले लोगों में आज प्रेस वार्ता में सीआरएमसी के एजीएस अमित सिन्हा, अभिनव बोस, व्यावस्थापक सचिव अनुपम घोष ने बताया की हमें उपहार के रूप में नामी कंपनी की घटिया गुणवत्ता वाली घड़ी दी गई है इससे पता चलता है कि यहां भ्रष्टाचार है। मौके पर पशुपति शर्मा, रवनीश कुमार सिन्हा, रंजन कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं सीसीएस जीएस कल्याण मुखर्जी से जब पूछा गया कि सीआरएमसी द्वारा सीसीएस में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है तो उन्होने बताया कि हम अभी बाहर है अभी इस विषय में कुछ नहीं बताया जा सकता है। हमलोग इसका जबाव प्रेस वार्ता कर देंगे।















