Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

 महुआडंगाल के सुरंग-मार्गों में जलजमाव की समस्या को समाप्त करने को लेकर खासतौर पर चर्चा

आसनसोल, 20 मई, 2022 : परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने (20.05.2022) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में आसनसोल नगर निगम के मेयर और अन्य पदाधिकारियों से आज मुलाकात की।

इस बैठक में ऐसी विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जहाँ रेलवे और नगर निगम के संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है। निगम प्राधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के किनारे जल निकासी व्यवस्था के पुनरुद्धार हेतु ‘अनापत्ति प्रमाण-पत्र’ की माँग की। साथ ही, मानसून कालीन अतिरिक्त जल निकासी हेतु शताब्दी पार्क से संलग्न क्षेत्र में अतिरिक्त जल-निकासी पाइप लगाए जाने की भी अनुमति माँगी। इस दौरान आराडंगाल में जल-निकासी व्यवस्था के उन्नयन एवं  रेलवे के सुरंग-मार्गों में समुचित प्रकाश-व्यवस्था पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।  महुआडंगाल के सुरंग-मार्गों में जलजमाव की समस्या को समाप्त करने को लेकर संयुक्त कार्रवाई के बारे में भी खासतौर पर चर्चा हुई।  शहर में उन्नयन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विशेष चर्चा हुई और इस बात पर सहमति बनी कि अतिक्रमण से सड़कों की सफाई और विकास मूलक कार्यों को मूर्त रूप देना अत्यावश्यक है। निगम प्राधिकारी और रेलवे, दोनों पक्ष नगर में बेहतर सुविधाओं के लिए एक साथ काम करने पर सहमत थे। बैठक एक सकारात्मक नोट के साथ समाप्त हुई और नगरपालिका प्राधिकारी ने यात्री सुख-सुविधाओं और अन्य सुविधाओं के संबंध में विभिन्न रेलवे उपायों के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए रेलवे के प्रयासों सराहना की।