Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रेलवे की जमीन पर अनधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

BHARATTV.NEWS, आसनसोल, 02 मई, 2022 : रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन के साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन के नए सर्कुलेटिंग क्षेत्र स्थित 32 दुकानों को पूर्व सूचना जारी करते हुए रेलवे की जमीन को अनधिकृत कब्जे से मुक्त करवाने के अभियान को 28 और 29 अप्रैल, 2022 को पूरा कर लिया गया।

ठीक इसी प्रकार की कार्रवाई अंडाल और मथुरापुर स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में भी की गई, जहाँ पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे प्रशासन ने स्टेशन रोड, अंडाल पर रेलवे की जमीन पर अनधिकृत तौर पर मौजूद तीन (03) दुकानों, जो कि आइओडब्ल्यू/अंडाल के क्षेत्राधिकार में आता है, के विरुद्ध आज (02.05.2022) कार्रवाई की गई और जबकि 01.05.2022 को मथुरापुर स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में 06 दुकानों एवं घरों को तोड़ दिया गया था। चूंकि रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे की जमीन से इस मुक्ति अभियान को ध्यान में रखते हुए किसी भी अवांछित घटना से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय कर रखा था, यह मुक्ति अभियान शांतिपूर्ण रहा। रेलवे की जमीन से यह मुक्ति अभियन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा।