JAMTARA: जामताड़ा-पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कु0 सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर करमाटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में की गई छापामारी में 14 साइबर अपराधी को साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया । साइबर अपराध में प्रयुक्त 20 मो0 फोन, 34 सिम कार्ड, 01 बाइक, एवं 01चार पहिया गाड़ी जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया .
इन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
सूरज मंडल, चंदन कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, मुकेश कुमा, निमाई महतो, तरुण महतो, कार्तिक महतो, जोतिन महतो, मधुसुधन गोराई, जितेन गोराई, महेंद्र कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल , इस्माइल अंसारी, फिरोज अंसारी, युसूफ अंसारी एवं सलामत अंसारी को गिरफ्तार किया गया ।















