Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

13 से 16 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

BHARATTV.NEWS, AURANGABAD: औरंगाबाद जिले मे आने वाले दिनों में आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे तथा 13 से 16 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है l दिनांक 13 से 15 सितम्बर 2022 तक आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे तथा हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है तथा तापमान में गिरावट भी हो होगा l इस समय अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है l
किसान भाइयों को सलाह दिया जा रहा है कि इस समय अचानक हो रहे मौसम परिवर्तन से खेतों में लगी फसलों की निगरानी अवश्य करे क्योकि अभी फसलों में किट एवं रोग लगने कि सम्भावना ज्यादा है, इस लिए खेत मे अन्दर जाकर पौधों को देखे l
किसान भाइयों को फसलों में इस समय किसी भी दावा का छिड़काव करने में सावधानी बरतने की जरूरत है । मौसम साफ होने की स्थिति में ही किसी दावा का छिड़काव करें l
किसान भाईयों खेत में मेड़ बन्दी करके बारिश के पानी का संरक्षण करें। सब्जी तथा दलहन फसल में अगर जल जमाव हो जाये तो खेत से इसके लिए मेड़ काटकर जल निकासी का प्रबंध करें-
डॉ अनूप कुमार चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस, औरंगाबाद, बिहार