Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

12 वर्षों से नदी घाट पर अधूरे पुल निर्माण को लेकर सरकार को मांग पत्र सौंपा लेकिन कोई पहल नहीं

JAMTARA: बर्बेंदिया पुल संघर्ष निर्माण समिति वीरग्राम श्यामपुर जिला जामताड़ा की ओर से दिनांक 9 जनवरी 2021 शनिवार को नदी घाट के समीप एक दिवसीय धरना देंगे I पुल संघर्ष निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक महतो ने बताया कि 12 वर्षों से इस नदी घाट पर अधूरे पुल निर्माण को लेकर कई बार राज्य सरकार को मांग पत्र सौंपा जा चुका है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है I इस क्षेत्र के लोगों की समस्या का हल निकट भविष्य में नहीं दिखता है I चूँकि यह पुल 2009 में शुरू हुआ था जिसके पांच खम्भे पानी में बह जाने के कारण लंबित एवं अधूरा रह गया है I जामताड़ा से निरसा धनबाद को जोड़ने वाली यह सड़क एवं पुल बहुत नजदीक होता है I ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है कि पुल के निर्माण शुरू होने तक संवैधानिक तरीके से आंदोलन एवं पत्राचार जारी रहेगा I धरना कार्यक्रम शनिवार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा पुल संघर्ष निर्माण समिति के सचिव कॉरैश अंसारी ने बताया कि धरना कार्यक्रम की लिखित जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को कार्यालय में दिया गया है I इस धरना कार्यक्रम को कोविड-19 को देखते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा I धरना कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुल संघर्ष निर्माण समिति उपायुक्त महोदय जामताड़ा को ज्ञापन सौंपेंगे जो माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाया जा सकेगा I इस कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य मुखिया जी सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी और ग्रामीण मौजूद रहेंगे I धरना कार्यक्रम में सहयोग करने में अब्दुल जब्बार , फुरकान अंसारी , धीरेन मंडल , मोटा मुर्मू, कीर्तन मंडल , अब्दुल मजीद अंसारी , जैनुल आबेदीन , सरफराज अंसारी , लश्कर टूडू आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. REPORT: NARESH