BHARATTV.NEWS: औरंगाबाद में 11 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट एवम 13 ओर 14 जून को हल्की बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों कादिनाँक 11, 12, 13, 14 & 15 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 42, 42, & 43 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28, 31, 31, 30 & 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।13 और 14 जून को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है।











