
RANCHI: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार रामगढ़ पुलिस की तत्परता से अवैध शराब/नार्कोटिक्स के विरुद्ध निरंतर जारी अभियान मे 2 कांड दर्ज हुए। लगभग 110 लीटर शराब जप्त, 845 किलो जावा महुआ, 4 शराब निर्माण भट्ठी को विनष्ट किया गया। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब/नार्कोटिक्स के विरुद्ध निरंतर जारी अभियान मे 2 कांड दर्ज हुए। कांड मे 4 अभियुक्तो की गिरफ्तारी। लगभग 43 लीटर शराब जप्त, 625 किलो जावा महुआ, 2 शराब निर्माण भट्ठी को विनष्ट किया गया।
















