Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

10वीं की परीक्षा में शगुन बगड़िया बनीं टॉपर

गौरव राय एवं प्रियांशु कुमार राम का भी प्रतिभा आया सामने

रानीगंज : सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा में रानीगंज के विभिन्न सीबीएसई स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली छात्रा रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल की शगुन बगड़िया है . सगुन ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत ,आत्मविश्वास एवं परिवार वालों के सहयोग के कारण पूरे रानीगंज में टॉपर आने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. उनके पिता विवेक कुमार एवं माता मंजू देवी ने बताया कि बचपन से ही उसकी पुत्री काफी मेधावी रही है एवं उसकी बच्ची का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है .शगुन ने 98 पॉइंट 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वही रानीगंज के मंगलपुर एसकेएस पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव राय ने 98 पॉइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं पूरे कोयलांचल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । कोयलांचल में तीसरे स्थान पर ज्ञान भारती स्कूल के छात्र प्रियांशु कुमार राम ने 97% अंक प्राप्त किए हैं. स्कूल में वह टॉपर हुआ है. उसके परिवार वाले काफी खुश हैं प्रियांशु के पिता छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं. उन्होंने बताया कि उसके पुत्र ने कड़ी मेहनत करके स्कूल मैं टॉपर होने का रिकॉर्ड कायम किया है ।