मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल-मधुपुर-गिरिडीह सेक्शन का निरीक्षण किया
OM SHARMA, आसनसोल, 29 जुलाई, 2021: सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने जामताड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया और नए पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और तदनुसार संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने जामताड़ा स्टेशन पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का निरीक्षण किया और जामताड़ा स्टेशन पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. श्री सरकार/ मंडल रेल प्रबंधक ने विद्यासागर स्टेशन का निरीक्षण किया और पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि पर विद्यासागर के नंदन कानन गार्डन में उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

मधुपुर में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने यात्री और माल परिवहन दोनों मदों से होने वाले अर्जन की समीक्षा के लिए वाणिज्य पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की और स्टेशन और स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। श्री सुमित सरकार/ मंडल रेल प्रबंधक ने मधुपुर एवं गिरिडीह सेक्शन में 23/00 एवं 23/7-8 पर स्थित कृष्णबल्लव सहाय (एच) और महेशमुंडा स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) के निर्माण कार्य की प्रगति की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को इसकी बेहतरी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। गिरिडीह में, मंडल रेल प्रबंधक ने गिरिडीह स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) पैनल रूम और नए ऑफिसर्स रेस्ट हाउस (ओआरएच) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल-मधुपुर-गिरिडीह सेक्शन में सुरक्षा पहलुओं/मदों, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक ने सभी संबंधित अधिकारियों को विकास/नवीनीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी। श्री सरकार ने संबंधित अधिकारियों को स्पेशल ट्रेनों के रख-रखाव और उचित सफाई एवं सेनेटाइजेशन के साथ-साथ ट्रेनों की सुरक्षा और परिचालन सुविधाओं आदि से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के भी निर्देश दिए।

इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल से गिरिडीह सेक्शन तक ट्रैक की स्थिति की जांच के लिए विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने गिरिडीह-मधुपुर-आसनसोल सेक्शन का भी विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, के. कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, खुर्शीद अहमद/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी, एस.बिस्वजीत/वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, सी.एम. मिश्र/वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अमरीश मोहन/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-।।, अजय कुमार/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, जी, श्री मनीष/वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, श्रीमती ई.एस.सिमिक/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, ए.के. दास/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, ए.के. डिंडा/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ओपी और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी उपस्थित थे।













