Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हिल रोड जाने वाले मुख्य सड़क के पीसीसी कार्य का शुभारंभ

तीन वार्डों में 11 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
मिहिजाम।नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नौ में 6 .7 लाख की लागत से बननेवाली पीसीसी सड़क की शुरुआत शनिवार को नप अध्यक्ष कमल गुप्ता और उपाध्यक्ष शांति देवी ने नारियल फोड़कर किया। नप अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड 9 अंतर्गत तीन स्थानों पर 6.7 लाख की लागत से पीसीसी सड़क बनना है। वार्ड संख्या 12 और 13 में 5.6 लाख की योजना से हिल रोड जाने वाले मुख्य सड़क के पीसीसी कार्य का भी शुभारंभ नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया। उन्होंने संवेदक सिंह कंस्ट्रक्शन और गायत्री कंस्ट्रक्शन को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर परिषद के सभी वार्डों में पीसीसी, नाली, कल्वर्ट के कार्य कराए जा रहे हैं। आने वाले एक-दो वर्षों में नगर परिषद में विकास कार्य को और भी विस्तार किया जाएगा। मौके पर जेई सूरज कुमार, विजय सिंह, रंजीत ठाकुर, बलराम, नागों साव समेत काफी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद थे।