Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

हावड़ा-प्रयागराज रामबाग (प्रतिदिन) और कोलकाता-गाजीपुर सिटी (साप्ताहिक) स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

आसनसोल, दिसंबर 14, 2020 : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा और प्रयागराज रामबाग (प्रतिदिन) तथा कोलकाता और गाजीपुर सिटी (सप्ताहिक) के बीच प्रतिदिन पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

1)        02333 हावड़ा – प्रयागराज रामबाग प्रतिदिन स्पेशल 18.12.2020 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रतिदिन हावड़ा से 20:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। यह ट्रेन उसी दिन 22:34 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 22:39 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी और 02334 प्रयागराज रामबाग – हावड़ा प्रतिदिन स्पेशल 19.12.2020 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रतिदिन 15:40 बजे प्रयागराज रामबाग से खुलेगी और अगले दिन 07:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन 04:18 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 04:23 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

(2)        03125 कोलकाता – गाजीपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल (वाया धनबाद) 17.12.2020 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 22:45 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:25 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन एक 01:31 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 01:36 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी और 03126 गाजीपुर सिटी –  कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल (वाया धनबाद) 18.12.2020 के प्रभाव से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर से 23:20 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन 09:54 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 09:59 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।
FILE PHOTO