
बाबुल अब तृणमूल के हुए
OM SHARMA : BHARATTV.NEWS: बंगाल चुनाव जितने के बाद भी दीदी का खेला अभी खत्म नहीं हुआ है। तृणमूल के सेनापति अभिषेक बनर्जी के आगे बिरोधी दाल के दिगज्ज नेता घुटना टेक रहे हैं। राजनीति में दलबदलू नेताओं की फेहरिस्त काफी लम्बी है। वैसे राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी ने बाबुल के राजनैतिक करियर को काफी आगे बढ़ाया जिसके कारण बंगाल बिधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनाव के दौरान तृणमूल के खिआफ़ आग उगलने से बाज नहीं आये। खैर गेरुआ पट्टी बदलकर बाबुल ने तीन रंगा पट्टी तृणमूल का आखिरकार धारण कर लिया। हाल फिलहाल का यह ताजा उदहारण है कि राजनीति में सब जायज है। बेबजह आम जनता पार्टी पार्टी लड़ती रहती है।












